देश फीचर्ड

कृषि मंत्री ने कहा- अमृत काल में भारत जो भी करने की सोचेगा, सफल होगा

agriculture-minister-said-whatever-india-thinks
  नई दिल्लीः केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अमृत काल में भारत जो भी करने की सोचेगा, वह सफल होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में हमें उम्मीद की किरण दिख रही है कि भारत विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित होगा । ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( एबीवीपी) जैसे संगठनों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, जो इस सफर को पूरा करने में एक सफल सहयात्री की जिम्मेदारी निभा सकते हैं । केंद्रीय मंत्री तोमर शनिवार को पूसा( दिल्ली) में ‘आत्मनिर्भर कृषि- आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर आधारित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम एग्रीविजन के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 8- 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व के परिणामस्वरूप कल के विकसित भारत का सपना साकार होता दिख रहा है । आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर वर्ष 2047 तक 25 वर्ष का समय अमृत काल है, जिसमें सभी देश को विकसित भारत के रूप में देखेंगे । तोमर ने कहा कि किसान हमारा पेट भरता है तो हम उसे अमीर, संपन्न या अन्नदाता किसान क्यों नहीं कह सकते । किसानों को गरीब कहने की बजाय उनकी प्रतिष्ठा बढ़ानी चाहिए । कृषि क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है, हमारे देश की रीढ़ है । कृषि क्षेत्र में काम कर रहे हमारे किसान और वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं, उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि को प्राथमिकता देकर इस क्षेत्र को कई नए आयामों से जोड़ने का प्रयास किया है, जिसकी सफलता आज हमें दिखाई दे रही है । यह भी पढ़ेंः-राज्य सरकार ने मणिपुर में फंसे बंगाल के लोगों के लिए शुरू किया हेल्पलाइन नंबर तोमर ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जीएसटी जैसे कई ठोस सुधार किए हैं, उन्होंने संकल्प के साथ काम किया है, नोटबंदी के साथ- साथ कैशलेस लेनदेन भी इसके उदाहरण हैं. तोमर ने कहा कि अगर नीति सही हो, नीयत साफ हो और नेता मजबूत हो तो ऐसे सुधारों को कोई नहीं रोक सकता. आज दुनिया भारत के आगे नतमस्तक है, नरेंद्र मोदी के कारण । हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए बलिदान देते हुए जिस उच्च गुणवत्ता वाले भारत का सपना देखा था, वह अब पूरा होता दिख रहा है । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)