प्रदेश मध्य प्रदेश राजनीति

कृषि मंत्री ने कमलनाथ पर किया पलटवार, बोले- अब जनता बहकावे में नहीं आने वाली

Kamal Nath big attack on CM Shivraj language government made bargaining
  Kamal Nath big attack on CM Shivraj language government made bargaining भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने किसानों के हित में पांच बड़ी घोषणाएं कीं। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ के वादों पर पलटवार किया है। उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस को किसान विरोधी बताया है और कहा है कि जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। कमल पटेल ने कमलनाथ और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जनता कमल खिलाने के लिए तैयार है, इसलिए लोग बीजेपी के कार्यक्रमों में उमड़ रहे हैं। सभी ने संकल्प लिया है कि कमल खिलेगा और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। इससे कांग्रेस नेताओं को झटका लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को फिर किसानों की याद आ रही है। मंत्री पटेल ने कहा कि चुनाव के समय कमल नाथ को किसानों की चिंता क्यों हो रही है। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि जब आप मुख्यमंत्री थे तो आपने किसानों के साथ धोखा किया था। सरकार बनाने के लिए दस दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। आप 15 महीने तक सत्ता में रहे लेकिन आपने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया बल्कि किसानों को बर्बाद कर दिया और उन्हें कर्ज में धकेल दिया। पलटी मार चुके राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया और कमल नाथ को मुख्यमंत्री क्यों बनाये रखा गया? कमल पटेल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आपके कारण कर्ज में डूबे किसानों को ब्याज चुकाकर राहत दी। यह भी पढ़ेंः-Bihar: बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने की फायरिंग, एक की मौत

पेंशन और रोजगार भत्ते के वादों पर घेरा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधवा पेंशन और रोजगार भत्ते पर कमलनाथ को घेरा और कहा कि आपने किसानों के साथ महिलाओं को भी धोखा दिया। सहकारी समूह का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन किसी का नहीं किया। तुमने बूढ़ों, विधवाओं और निराश्रितों को भी धोखा दिया। एक हजार रुपये पेंशन देने की बात कही थी, लेकिन 15 माह की सरकार में वादा पूरा नहीं किया। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित नहीं किया गया। बेरोजगारों को चार हजार रुपये भत्ता देने, घर-घर जाकर फार्म भरवाने की बात कही गई थी, लेकिन भत्ता नहीं दिया गया। तभी जनता ने धक्का दे दिया।

किसान विरोधी हैं कमलनाथ और कांग्रेस

कृषि मंत्री पटेल ने कमलनाथ और कांग्रेस को घोर किसान विरोधी बताते हुए कहा कि कमल नाथ एक बार फिर वादों की बौछार कर प्रदेश की जनता को धोखा देने आये हैं। कृषि मंत्री होने के नाते मैं पूरे प्रदेश के किसानों से अपील करता हूं, कमलनाथ घोर किसान विरोधी हैं। कमलनाथ ने कर्ज माफ नहीं किया बल्कि और कर्ज में डुबा दिया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि किसानों को मिलती थी, उसे कम कर दिया गया है। मंत्री पटेल ने कमल नाथ से पूछा कि आपके समय में किसानों की बीमा राशि जो सरकार वसूलती थी, उसका पैमाना क्या था? इसे 100% से घटाकर 75% क्यों किया गया? वित्त के इस पैमाने में कटौती के कारण किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। क्या आप इसकी भरपाई करेंगे? भाजपा सरकार ने वन ग्रामों के आदिवासियों और किसानों का भी बीमा कराया। मंत्री पटेल ने कहा कि कमल नाथ जी, आपने किसानों की जमीन बेच दी है। अब आप कितने भी वादे कर लो, जनता विश्वास नहीं करेगी। कृषि मंत्री पटेल ने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि कमल नाथ और कांग्रेस घोर किसान विरोधी हैं। उनके बहकावे में न आएं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)