देश फीचर्ड दिल्ली करियर

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बड़े बदलाव, अब सेना में नौकरी पाना होगा मुश्किल ! जानें नए नियम

agniveer (1)
Agniveer नई दिल्लीः इंडियन आर्मी ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब सभी उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) देना होगा। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए शारीरिक फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा। पहला ऑनलाइन CEE अप्रैल, 2023 में होगा, जिसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। CEE में ऑनलाइन पंजीकरण फरवरी के मध्य में शुरू होंगे और एक महीने तक खुले रहेंगे। सेना ने यह फैसला पहले बैच की भर्ती रैलियों के दौरान देखी गई भीड़ को कम करने के लिए किया गया है। जिससे भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके। ये भी पढ़ें..Pervez Musharraf Died: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस बता दें कि इससे पहले अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शारीरिक फिटनेस परीक्षण से शुरू होती थी और उसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण होता था। योग्य उम्मीदवारों को तब एक सामान्य प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद अंतिम योग्यता सूची के आधार पर प्रशिक्षण के लिए चुना जाता था। पहले की प्रक्रिया में देश भर में 200 से अधिक स्क्रीनिंग केंद्रों पर लाखों उम्मीदवारों के शामिल होने पर बड़ी प्रशासनिक लागत शामिल थी। सेना के सूत्रों की माने तो शारीरिक और मेडिकल टेस्ट के लिए भर्ती रैलियों के आयोजन में आने वाले खर्च को कम करने के लिए यह बदलाव किया गया है। अब केवल प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही शारीरिक और मेडिकल परीक्षा देंगे। नए नियम के तहत एक साथ करबी 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, जो 2023-24 के अगले बैच में शामिल होंगे। पहला ऑनलाइन एग्जाम अप्रैल में देशभर के करीब 200 स्थानों पर होगा। इससे स्क्रीनिंग प्रक्रिया को आसान बनाने और इसमें शामिल लॉजिस्टिक्स में भी मदद मिलेगी। इसके लिए 'ट्रांसफॉर्मेशनल चेंजेज इन रिक्रूटमेंट इन इंडियन आर्मी' शीर्षक से प्रकाशित विज्ञापनों में भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन चरणों वाली नई कार्यप्रणाली की सूची दी गई है। भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना फरवरी मध्य के करीब जारी होने की उम्मीद है। पहले ऑनलाइन CEE के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)