प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़ेंगी गलन, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Two men sitting around the bonfire trying to make themselves warm

भोपालः मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत है। राजधानी भोपाल में दिन के समय गुनगुनी लगने वाली धूप हल्की तीखी लग रही है, वहीं शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन हाड़कपाने वाली ठंड से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन की मामूली राहत के बाद प्रदेश में ठंड फिर बढ़ने लगेगी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला और पूर्वी भागों में घना कोहरा भी छाया रहा। वहीं अब दो-तीन दिन की मामूली राहत के बाद एक बार फिर प्रदेश में उत्तर भारत में बर्फबारी अब असर दिखाएगी। भोपाल में रात में तापमान 1 से 2 डिग्री तक नीचे आ सकता है, वहीं शहडोल संभाग के छतरपुर, रीवा, पन्ना जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं। सीधी और नरसिंहपुर जिले में कोल्ड-डे हो सकता है। इन जगहों के लिए ठंड का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

यह भी पढे़ंः-उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ प्रधानों का कार्यकाल, देखें क्या है सरकार की तैयारी

मौसम विभाग के साप्ताहिक मौसम अनुमान के मुताबिक इस सप्ताह मध्य प्रदेश में सभी जगहों पर मौसम मुख्यत: साफ और शुष्क रहेगा। बारिश की संभावना जबलपुर, मंडला, कटनी, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम ग्वालियर, गुना, सागर, सतना, पन्ना समेत राज्य के किसी भी जिले में नहीं है। उत्तरी हिस्सों में 25 से 27 दिसम्बर के बीच हवा की दिशा पश्चिमी रहेगी जिससे इन भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीच रहेंगे और अच्छी सर्दी जारी रहेगी। 28 से पूरे राज्य में हवा की दिशा फिर से बदल जाएगी और तापमान में गिरावट का क्रम रुक जाएगा।