चंडीगढ़ः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने करीब साढे़ दस साल जींद की धरती से नई राजनीतिक शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हरियाणा की गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होकर संगठन को मजबूत करेंगे।
पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 108वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को जींद में आयोजित सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि वह दस साल तक जेल में होने के कारण इस आयोजन का हिस्सा नहीं बन सके। उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में जिस तरह से संगठन को खड़ा रखा गया है अब उसे और मजबूत करने की जरूरत है।
चौटाला ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि इस देश में 1907 से लेकर आज तक चले किसान आंदोलन कभी फेल नहीं हुए। इस समय चल रहे किसान आंदोलन में सभी छत्तीस बिरादरी के लोग शामिल हो चुके हैं, जिससे सरकार को घुटने टेकने पड़ेंगे। चौटाला ने हरियाणा में मध्यावधि चुनाव की आशंका जताते हुए कहा कि हार के डर से ऐलनाबाद के उपुचनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को तल्ख लहजे में कहा कि नारे लगाने से सरकार नहीं बनती। इसलिए जो लोग रूठे हुए हैं उन्हें मनाकर वापस लेकर आओ आपकी सरकार बन जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-मैनेजर के साथ हुई लूट में मामले में टैक्सी चालक सहित दो गिरफ्तार
क्षेत्रीय दलों की सरकार बनाए जनता: बादल
ताऊ देवीलाल को याद करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि जब-जब देश में किसानों की बात होगी तब-तब देवीलाल को याद किया जाएगा। बादल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हरियाणा ही नहीं देश के सभी राज्यों में क्षेत्रीय दलों की सरकार बननी चाहिए। क्योंकि आम जनता की समस्याओं को राष्ट्रीय दलों के मुकाबले क्षेत्रीय दल अधिक समझते हैं। बादल ने चौटाला का आह्वान किया है वह आगे आकर देशभर का दौरा करें और सभी क्षेत्रीय दलों को एक मंच पर लेकर आएं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)