प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र टॉप न्यूज़ मनोरंजन

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कंगना ने कहा- मुझे बेटी की तरह सुना, न्याय की है उम्मीद

Bollywood actress Kangna Ranaut calls on Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
 

मुंबई: उद्धव सरकार के साथ चल रही तनातनी और अपने मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत आज शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी साथ में रहीं। राज्यपाल से मुलाकात के बाद कंगना रनौत राजभवन से अपने खार स्थित घर वापस आ चुकी हैं।

कंगना रनौत ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मैं एक नागरिक के तौर पर बताने आई थी मेरे साथ जो हुआ। जो अभद्र व्यवहार हुआ वो मैं उन्हें बताने आई थी। उन्होंने मुझे एक बेटी की तरह सुना। मेरा पॉलिटिक्स से लेना देना है नहीं। मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा।

बता दें, कंगना रनौत 9 सितम्बर को अपने मुंबई वाले घर आई थीं। अब वे 14 सितम्बर को मुंबई से जाने वाली हैं। वे  मुंबई से 7 दिन के अन्दर ही निकल रही हैं।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कंगना रनौत के घर के बाहर All India Panther Sena ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। ये एक दलित पार्टी है, जो मुंबई के खिलाफ किए गए कंगना रनौत के ट्वीट और बयानों का विरोध कर रही है।