
मुंबईः हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज किया है। ये गाना सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिक्रिएटेड वर्जन है। नेहा कक्कड़ के ओ सजना गाने की रिलीज के बाद से ही वह ट्रोलर्स ने निशाने पर आ गईं। वहीं फाल्गुनी पाठक ने भी उनसे नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद नेहा ने भी सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट शेयर कर सबकी बोलती बंद कर दी थी।
I can only hope that the music labels & #Bollywood film producers killing the creative community & creators by commissioning short-cuts; remakes, remixes take note of the public backlash on the recent #FalguniPathak hit. Also, dear #India , do stand up more often to such ??♥️
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) September 26, 2022
नेहा और फाल्गुनी पाठक के बीच चल रहे इस विवाद में अब जानी-मानी सिंगर सोना मोहपात्रा का भी रिएक्शन सामने आया है। सोना मोहपात्रा ने ट्वीट कर लिखा-मुझे लगता है कि म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्म निर्माता शॉर्ट-कट के जरिए क्रिएटिव कम्युनिटी और क्रिएटर्स को मार रहे हैं।
ये भी पढ़ें..सत्येंद्र जैन केस ट्रांसफर मामले में HC ने ईडी को नोटिस...
फाल्गुनी पाठक के हिट गाने के रीमिक्स पर आ रही सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं पर रीमिक्स वर्ल्ड को ध्यान देना चाहिए। साथ ही प्रिय इंडिया, ऐसे रीमिक्स के खिलाफ हर बार ऐसे ही खड़े होइएगा। इतना ही नहीं सोना मोहपात्रा ने अपने अगले ट्वीट में आगामी फिल्म थैंक गॉड से मनिके रीमेक गाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर सोना महापात्रा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…