फीचर्ड राजनीति

अमित शाह के दौरे के बाद प्रदेश भाजपा ने शुरू किया 200 सीटें जीतने पर मंथन

AMIT SHAH

कोलकाताः भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल का तीन दिवसीय दौरा पूरा किया है। उन्होंने प्रदेश भाजपा को बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है और दावा कर गए हैं कि मई में निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी। शाह गुरु मंत्र देकर गए हैं कि न केवल जोश में बल्कि विवेक का इस्तेमाल करते हुए सांगठनिक मजबूती पर बल देना होगा। उसी के मुताबिक शनिवार को कोलकाता में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गयी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि राज्य भर के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कोलकाता में शुरू की गयी है। इसमें उनके अलावा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सह प्रभारी अरविंद मेनन, नवनियुक्त सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती और पार्टी के केंद्रीय वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश शामिल हुए हैं। खबर है कि राज्य भर के पार्टी पदाधिकारियों को अमित शाह के निर्देशानुसार काम करने और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया जा रहा है। विशेष तौर पर जनसंपर्क अभियान पर बल दिया जाएगा और केंद्र सरकार के अच्छे कार्यों को लेकर लोगों के बीच प्रचार प्रसार को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः-संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि बंगाल में बड़ी संख्या में रहने वाले शरणार्थी समुदाय को विधानसभा चुनाव से पहले नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी और साधारण बंगाली परिवार को बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने का आश्वासन देने को कहा गया है। इसे मूर्त रूप देने के लिए भी पार्टी हरसंभव तैयारी में जुट गयी है।