उत्तर प्रदेश

खुशखबरीः 25 साल बाद रोडवेज के 632 संविदा कर्मी होंगे नियमित

up roadways
बस

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में करीब 25 वर्षों के इंतजार के बाद 632 संविदा कर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश भर में तैनात ऐसे संविदा कर्मियों की सूची का परीक्षण किया जा रहा है। अंतिम सूची जल्द बनाकर शासन को सौंपी जाएगी। परिवहन निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 1996 से संविदा भर्ती शुरू की गई थी। पहले चरण में वर्ष 1996 से दिसम्बर 2001 तक भर्ती हुए संविदा कर्मियों को नियमित करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें..यूपीः जमीन के एक टुकड़े के लिये भाई ने की भाई की हत्या

जबकि दूसरे चरण में जनवरी 2002 से दिसम्बर2006 तक भर्ती हुए संविदा कर्मियों को नियमित करने की तैयारी चल रही है। प्रदेश भर में तैनात ऐसे संविदा कर्मियों की सूची का परीक्षण परिवहन निगम मुख्यालय में किया जा रहा है। जल्द ही अंतिम सूची बनाकर प्रदेश शासन को सौंपी जाएगी। शासन की मंजूरी मिलने के बाद संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के जिन संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है, उनमें आधे से अधिक 50 साल की उम्र पार कर चुके हैं। सूची में 528 चालकों और 104 परिचालकों के नाम शामिल हैं। इनमें लखनऊ क्षेत्र के 15 संविदा बस परिचालकों और 47 चालकों के नाम भी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)