खेल फीचर्ड

World Cup 2023 : अफगानिस्तान को भी मिला ODI वर्ल्ड कप का टिकट, इन टिमों को मिलेगा सीधे प्रवेश

afghanistan-cricket-team
अफगानिस्तान

पल्लेकेलेः अफगानिस्तान ने अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।श्रीलंका के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है, अफगानिस्तान ने पहला मैच जीता था, जिसके कारण अफगानिस्तान को पांच अतिरिक्त अंक मिले और वे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग स्टैंडिंग में कुल 115 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए। अंकतालिका में शीर्ष आठ टीमें अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए स्वचालित रुप से क्वालीफाई करेंगी।

ये भी पढ़ें..दुबई में धोनी-हार्दिक रैपर बादशाह के सॉन्ग पर जमकर थिरके, Video हुआ वायरल

हालांकि श्रीलंका के लिए स्वचालित योग्यता की संभावना अधर में है। दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम केवल 57 अंकों के साथ लीग तालिका में 10वें स्थान पर है। लीग के लिए चल रहे चक्र में उनके चार मैच शेष हैं और उन्हें आने वाले दिनों में शीर्ष आठ में प्रवेश करने के लिए सकारात्मक परिणाम देने होंगे। अगर वे बुधवार को अंतिम एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को हराते हैं, तो वे मूल्यवान 10 अंक प्राप्त कर सकते हैं।

इन 7 टीमों को मिलेगा सीधे प्रवेश

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट टेबल के अनुसार, 7 टीम विश्वकप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारत ने जहां मेजबान होने के चलते सीधे क्वालीफाई किया है। टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्वालीफाई कर चुकी हैं।

https://twitter.com/ICC/status/1597078977155211264?s=20&t=UXjIcyjWvx5ja5vjNAhCGg

ये टीमें नहीं कर सकी क्वालीफाई

बता दें कि आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमे आठ टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा। बाकी बची हुई टीमों के अभी पांच एसोसिएट टीमों के साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर खेलने होंगे। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें विश्व कप में जाएंगी।

साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और आयरलैंड की टीम अब तक भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं। उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम सीधे क्वालफाई करने का प्रयास करेगी। वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत सभी टीमों को 24-24 मैच खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के 16 मैच में 59 अंक हैं, अगर वह बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिल सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)