खेल

IPL के बाद अफगानिस्तान टीम की बढ़ी परेशानी, अहम मुकाबलों से यह स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

afghanistan-cricket-team
Afghanistan कोलंबोः आईपीएल के बाद अफगानिस्तान टीम की मुश्किले बढ़ गई है। टीम के स्टर स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल चोटिल हो गए थे। राशिद को पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। जिसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि राशिद पूर्ण चिकित्सा निगरानी में रहेंगे और 7 जून को अंतिम मैच के लिए लौटने की उम्मीद है। बता दें कि श्रीलंका और आफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की श्रृंखला शुक्रवार (2 जून) को हंबनटोटा में पहले वनडे से शुरू होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला उसी मैदान पर दो दिन बाद खेला जाएगा। इसके अलावा अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेलना है। जो वनडे सीरीज के सात दिन बाद शुरु होगा। ये भी पढ़ें..Weather update: बादलों की आवाजाही घटाएगी तापमान, मौसम विभाग ने दी.. राशिद मोहम्मद शमी के बाद आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उसकी टीम सोमवार रात फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई। वह 27 विकेट के साथ टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। राशिद (Rashid Khan) की गैरमौजूदगी में मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को अफगानिस्तान के स्पिन विभाग में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। पिछले महीने, अफगानिस्तान ने हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में श्रीलंका वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। दरअसल आफगानिस्तान की टीम आगामी वनड वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी है। अब उसकी नजरें अक्टूबर-नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला पर है। ताकि भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी कर सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)