दुनिया

ईरान की कड़ी कार्रवाई, 13 हजार से ज्यादा अवैध अफगान प्रवासियों को देश से निकाला

illegal Afghan citizens
illegal-Afghan-citizens काबुलः पाकिस्तान के बाद ईरान ने भी अवैध अफगानी नागरिकों (Afghanistan citizens) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ईरान ने 13,204 अवैध अफगानी अप्रवासियों को देश से बाहर निकाल दिया है। खुरासान रजावी में सीमा सुरक्षा के कमांडर माजिद शोजाई ने बताया कि अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रवासियों की पहचान पिछले सप्ताह की गई थी और वे डोघरौन में बारह सीमा पार से अपने देश लौट आए।

देश से अफगान प्रवासियों को निकालने की प्रक्रिया तेज

सीमा सुरक्षा के कमांडर ने कहा कि अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर निष्कासित कर दिया जाता है। दरअसल ईरान और पाकिस्तान से अफगान प्रवासियों को निकालने की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाल ही में ईरान के आंतरिक मंत्री ने चार लाख अफगानी प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की घोषणा की थी। इससे पहले, करमानशाह प्रांत में विदेशी नागरिकों और आव्रजन मामलों के महानिदेशक ने देश के 16 प्रांतों में अफगान नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। ये भी पढ़ें..Israel Hamas War: युद्ध के खात्‍मे को लेकर अस्‍पष्‍ट है अमेरिका

तालिबान राज के बाद महिलाओं और लड़कियों पर पड़ा सीधा असर

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के अनुसार, ईरान की छह प्रतिशत आबादी अफगान नागरिक हैं। वहीं, काबुल में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने रविवार को मानवाधिकार दिवस और मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा की 75वीं वर्षगांठ पर कहा कि तालिबान को अफगानिस्तान में मानवाधिकार दायित्वों को स्वीकार करना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। 2021 में सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद तालिबान ने बुनियादी अधिकारों और आज़ादी को ख़त्म कर दिया है, जिसका महिलाओं और लड़कियों पर गहरा असर पड़ा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)