मध्य प्रदेश फीचर्ड

एपी सिंह बोले- अदनान सामी देश में रह सकते हैं तो सीमा को नागरिकता देने में क्या...

adnan-sami-can-live-in-the-country-seema-get-citizenship
  इंदौरः पाकिस्तान से आकर नोएडा के सचिन मीना से शादी करने वाली सीमा हैदर का केस लड़ रहे दिल्ली के वकील एपी सिंह ने कहा कि अगर अदनान सामी को देश में रहने की इजाजत मिल सकती है तो सीमा को भारतीय नागरिकता देने में क्या दिक्कत है? वकील एपी सिंह रविवार को इंदौर आए थे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीमा ने कोई कानून नहीं तोड़ा है। पाकिस्तान में उनके पति ने उन्हें मौखिक तलाक दे दिया था। इसके बाद उन्होंने नेपाल में सचिन से शादी कर ली। उसने अपना धर्म बदल लिया और सचिन के साथ नोएडा में रह रही है। सीमा को जान का खतरा है। कई धार्मिक संगठनों ने उन्हें धमकी दी है। उन्होंने सीमा और सचिन को लेकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स को भी आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि जब सीमा सचिन को पसंद करती हैं तो दूसरों को इस बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वह अपने पासपोर्ट पर दुबई से नेपाल के रास्ते भारत आई है। यह भी पढ़ेंः-अरिहा शाहः जर्मनी में सड़कों पर उतरे बच्चे व भारतीय प्रवासी, सरकार पर दबाव… वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा बच्चों को साथ नहीं लाना चाहती थी। उसने अपने पहले पति से बच्चों को रखने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना। सचिन ने बड़े दिल से सीमा से कहा कि वह बच्चों समेत उसे अपनाने को तैयार है। इसके बाद सीमा अपने बच्चों के साथ भारत आ गईं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)