देश

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, तैनात रहेंगे 1,600 से अधिक पुलिसकर्मी

cp_986-min

सिलीगुड़ीः बंगाल के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा के दौरान सिलीगुड़ी में सुरक्षा के लिए 1,600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी मंगलवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस साल पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 216 पुलिस ऑफिसर, 800 कांस्टेबल और 400 होम गार्ड और 225 महिला पुलिस तैनात होंगे। कुल मिलाकर इस बार पूजा में सुरक्षा के लिए 1641 पुलिसकर्मियों को तैनात रखे जाएंगे। वहीं, महिला सुरक्षा के लिए विनर्स स्क्वाड भी अहम भूमिका में शहर के सडकों पर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि पूजा और विर्सजन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा या नहीं इसके लिए एक निर्देशिका जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस साल पहली बार कोलकाता की तर्ज पर सिलीगुड़ी में कार्निवल का आयोजन किया जायेगा। जिस वजह से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाएगा। आम लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए शाम से ट्रैफिक नियम को परिवर्तन किया जाएगा। पंचमी से शहर में बाहरी राज्य से आने-जाने वाली बसें और मालवाही वाहनों को ईस्टर्न बाईपास से नौकाघाट होते हुए आना- जाना होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…