हरियाणा

नशा तस्करों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन आरोपियों के मकान किए ध्वस्त

administration-bulldozers-on-drug-traffickers
  फरीदाबादः फ़रीदाबाद में प्रशासन ने नशे की तस्करी से कमाए गए पैसे से बने मकानों और दुकानों पर बुलडोज़र चला दिया। प्रशासन के निशाने पर तीन ड्रग तस्करों के ठिकाने रहे। इनमें रणधीर के खिलाफ 3, सुधीर के खिलाफ 7 और संतोष के खिलाफ एसजीएम नगर थाने में नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज हैं।

दो दर्जन ड्रग तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

तीनों राहुल कॉलोनी एसजीएम नगर के रहने वाले हैं और अपना मकान बना रहे थे। आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इन मकानों को तोड़ दिया गया। डीसीपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि जिनके घर तोड़े जा रहे हैं वे सभी ड्रग तस्कर हैं और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 6/7 मामले दर्ज हैं। उन्होंने ड्रग्स की तस्करी कर अवैध संपत्ति बनाई थी, जिसे आज ध्वस्त किया जा रहा है। अब तक करीब दो दर्जन ड्रग तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। यह भी पढ़ेंः-देश से फरार डेढ़ लाख के इनामी बदमाश ‘भाऊ’ के खिलाफ जारी हुई रेड कॉर्नर नोटिस

महिला ने प्रशासन पर लगाए आरोप

पुलिस ने ऐसे नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि या तो अवैध कारोबार छोड़ दें या फिर फरीदाबाद छोड़ दें। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान राहुल कॉलोनी में रहने वाली महिला नीतू का घर भी पुलिस के निशाने पर रहा। इसके बाद महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर में बेवजह तोड़फोड़ की गई, जिसमें उसका किचन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।' नीतू ने बताया कि पुलिस ने आते ही उसे बच्चों के साथ चले जाने की चेतावनी दी। उन्हें अपना सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया, अब उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)