देश फीचर्ड

पिटाई से युवक की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, छावनी में बदला धवेया गांव, धारा 144 लागू

bokaro_compressed

बोकारो: बेरमो अनुमंडल के महुआटाड़ थाना क्षेत्र के धवेया गांव में गुरुवार रात अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है। पूरे इलाके में चार सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

ये भी पढ़ें-Koderma: पोस्टमार्टम के लिए बच्चे का शव कब्र से निकालेगी पुलिस,...

बेरमो एसडीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक यह अवैध संबंध से जुड़ा मामला है। इसकी भनक लगने के बाद लोगों ने उसको जमकर पिटाई कर दी। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में जांच के लिए पहुंच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि युवक इमरान अंसारी (45) की पिटाई की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे रिम्स रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे और भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें