मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्हें हाल ही में ते छात्रों के बीच फिल्म का प्रचार करते हुए पुणे में प्रसिद्ध पुनेरी मिसाल पाव का आनंद लेते देखा गया था। द कपिल वर्मा निर्देशित फिल्म में संजना सांघी, जैकी श्रॉफ और आशुतोष राणा भी हैं।
ये भी पढ़ें..गायब होने वाले कंटेंट को लेकर इंस्टाग्राम ने नए फीचर का...
हाल ही में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो साझा किया, जिसमें वह किक और पंच करते नजर आए। वह अपनी टोन्ड फिजीक को फ्लॉन्ट करते भी वीडियो में दिखाई दिए। आदित्य साहसी स्टंट करते, बंदूकें तानते और देश की रक्षा के लिए लड़ते नजर आएंगे।
यह एक स्पेशल फोर्सेज कमांडो ऑफिसर की कहानी है। कपिल वर्मा द्वारा अभिनीत, 'राष्ट्र कवच ओम' का निर्माण जी स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है और यह एक पेपर डॉल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है। यह फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…