प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

मध्य प्रदेश में ‘आदिपुरुष’ का विरोध, करणी सेना ने कहा धर्म ग्रंथ की अवहेलना बर्दाश्त नहीं

Karni Sena protests against 'Adipurush' in Madhya Pradesh, says disregard of religious texts will not be tolerated
karni-sena-mp भोपाल: फिल्म 'आदिपुरुष' के दृश्यों और संवादों को लेकर मध्य प्रदेश में भी विरोध हो रहा है। करणी सेना (Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि धर्म ग्रंथ की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिल्म के हर किरदार को थप्पड़ मारा जाएगा। क्षत्रिय करणी सेना (Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने रविवार को राजगढ़ के ब्यावरा में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा कि फिल्म 'आदिपुरुष' में धार्मिक ग्रंथों की अवहेलना की गई है। हिंदू देवी-देवताओं के कपड़ों में भी गलती हुई है। इसके डायलॉग्स बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि करणी सैनिक 22 राज्यों में हैं। हमने मुंबई में कार्यकर्ताओं को निदेशक को खोजने और मारने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा जो देखेंगे वही सीखेंगे। आप लोग धार्मिक ग्रंथों और देवी-देवताओं पर फिल्में क्यों बनाते हैं? अगर आपको फिल्म बनानी है तो जो सच है वो दिखाइए। हमारे धर्म ग्रंथों को मत बहलाओ। शेखावत ने कहा कि फिल्म के निर्देशक हिंदू के अलावा अन्य धर्मों पर फिल्म क्यों नहीं बनाते? क्योंकि वे जानते हैं कि हिंदू कभी विरोध नहीं करेंगे, लेकिन अब समय बदल गया है. फिल्म में जो भी होगा उसे थप्पड़ मारा जाएगा। फिल्म निर्माताओं को एक संदेश दिया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी फिल्म न बनाए। यह भी पढ़ेंः-Adipurush: विवाद के बीच ‘आदिपुरूष’ के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला,... इस मौके पर करणी सेना (Karni Sena) के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने मनोज मुंतशिर को चेतावनी देते हुए कहा कि करणी सेना जल्द ही आपका हिसाब चुकता करेगी।

हनुमानजी को गलत दिखाया: विक्रम

वहीं, आनंद सागर की रामायण में हनुमानजी का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्तल ने रविवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म आदिपुरुष का विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म का पूरी तरह से विरोध करता हूं। भाषा का सही इस्तेमाल नहीं किया गया जबकि हमारी आराध्या ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। मैं फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)