Adipurush BO Collection: मुंबईः विवादों के भंवर में फंसी ओम राउत निर्देशित फिल्म ’
आदिपुरुष’ (Adipurush) प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान जैसे दमदार स्टार्स के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले तीन दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने वाली इस फिल्म की कमाई में चौथे दिन से गिरावट शुरू हो गई और अभी भी जारी है।
’आदिपुरुष’ (Adipurush) की कमाई दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। अब फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक मिलना बंद हो गए हैं। 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को आदिपुरुष (Adipurush) ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद फिल्म की 13वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ’आदिपुरुष’ (Adipurush) ने बुधवार को सिर्फ 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह अब तक की सबसे कम कमाई बताई जा रही है। इस कमाई के बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 281.4 करोड़ रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें..कामाख्या मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया दर्शन-पूजन
आदिपुरुष (Adipurush) के कुछ सीन्स और डायलॉग्स ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। बढ़ते विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में बदलाव कर दिया है। हालाँकि, इस बदलाव का कोई खास असर नहीं हुआ। करीब 500 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज के 13 दिन बाद भी 300 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार को देखते हुए इसे 300 करोड़ क्लब में शामिल होने में समय लग सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)