फीचर्ड मनोरंजन

डायलाॅग्स में बदलाव के बाद भी ‘Adipurush’ हुई चौपट, कमाई में जबरदस्त गिरावट

adipurush
adipurush मुंबईः बॉलीवुड स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। एक तरफ जहां इस फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। इन सबका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर भी दिख रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद पहले तीन दिनों तक दमदार रहे फिल्म के कलेक्शन में सोमवार से गिरावट देखी गई। आठवें दिन भी हालात जस के तस रहे। शनिवार और रविवार को वीकेंड होने के कारण दर्शकों की थोड़ी भीड़ थी, लेकिन साफ है कि लोगों ने नौवें दिन भी फिल्म न देखने का फैसला किया। हालांकि मेकर्स और राइटर्स ने कुछ डायलॉग्स में बदलाव किया है, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ है। दूसरे शनिवार को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) ने करीब 5.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 268.55 करोड़ हो गया है। उम्मीद थी कि फिल्म पहले तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन पहले दिन भारत में 86.75 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 16 करोड़ का कलेक्शन किया। ये भी पढ़ें..भोजपुरी साॅन्ग ‘काला चश्मा’ ने बचाया बवाल, राकेश-सिमरन की केमिस्ट्री ने... पहले सोमवार की कमाई में सबसे बड़ी गिरावट का रिकॉर्ड भी ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के नाम है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो फिल्म अगले हफ्ते तक फ्लोर पर आ जाएगी। हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। नेगेटिव रिव्यू और विवादित डायलॉग्स की वजह से फिल्म पहले ही दिन विवादों में घिर गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)