फीचर्ड मनोरंजन

Adipurush BO collection: प्रभास-कृति की फिल्म पड़ी सुस्त, बनाया यह रिकाॅर्ड

Adipurush BO collection: Prabhas-Kriti's film languished, created this record
adipurush-bo-collection-day-11 मुंबईः ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले तीन दिन तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस फिल्म की कमाई में चौथे दिन से गिरावट (Adipurush BO collection) शुरू हो गई और अभी भी जारी है। ऐसे में रविवार 25 जून को फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत तक स्थिति ठीक होती दिख रही है। हालांकि रविवार को कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब सोमवार के आंकड़े सामने आए हैं और वो निराशाजनक हैं। दूसरे सोमवार को प्रभाव व कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन (Adipurush BO collection) किया है। अपने शुरुआती सप्ताह के बाद राजस्व में सबसे बड़ी गिरावट देखने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। ये भी पढ़ें..‘SatyaPrem Ki Katha’ का लेटेस्ट साॅन्ग ‘Pasoori Nu’ रिलीज, दिल को...

अभी तक नहीं निकाल सकी लागत

26 June यानी दूसरे सोमवार के आंकड़ों को ध्यान में रखें तो इस फिल्म का कुल कलेक्शन (Adipurush BO collection) 277.50 करोड़ है। 500 करोड़ के बजट वाली ये मेगा बजट फिल्म अभी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। साफ है कि फिल्म का विरोध और बैन की मांग इस पर भारी पड़ गई है।

डाॅयलाग्स बदलने का भी नहीं पड़ा असर

शुरुआत में फिल्म की कमाई के आंकड़ों की तुलना शाहरुख खान की "पठान" से की गई थी, लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन (Adipurush BO collection) की रफ्तार को देखते हुए संदेह जताया जा रहा है कि क्या "आदिपुरुष" 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर पाएगी। भले ही मेकर्स ने विवादित डायलॉग्स को बदल दिया है लेकिन फिल्म को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)