खेल फीचर्ड

एडिलेड इंटरनेशनल : सेमीफाइनल में सानिया और नादिया की जोड़ी को मिली हार

saniya-nadiya-1-2

एडिलेडः भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक शुक्रवार को एडिलेड इंटरनेशनल में महिला युगल सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की बार्टी और स्टॉर्म सैंडर्स ने सानिया-नादिया की जोड़ी को मैच में 6-1, 2-6, 10-8 से करारी शिकस्त दी। भारत-यूक्रेन की जोड़ी पहले सेट में जल्दबाजी में 6-1 से पीछे हो गईं। हालांकि, सानिया-नादिया ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए लगातार 6-2 से जीत दर्ज की। सुपर टाई-ब्रेक में सानिया-नादिया की जोड़ी ने अंतिम कुछ बिंदुओं में गति खो दी, जिससे उन्हें 10-8 से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें..बेलगाम रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, देश में सवा लाख के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा

इससे पहले, सानिया और नादिया ने 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी शेल्बी रोजर्स और ग्रेट ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-0, 1-6, 10-5 से हराया था। पहले दौर में भारत-यूक्रेनी जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गिउलिआना ओल्मोस को 1-6, 6-3, 10-8 से मात दी थी। एडिलेड इंटरनेशनल 17 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले खेला जा रहा है।

सनिया

पुरुषों में रोहन-रामकुमार को जोड़ी सेमीफाइनल में

वहीं, पुरुषों में रोहन बोपन्ना और रामकुमार रमानाथन की जोड़ी एडिलेड इंटरनेशन 1 एटीपी 250 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। उन्होंने पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बेंजामिन बोंजी और ह्यूगो नीस की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया था। अब सेमीफाइनल में शनिवार को बोपन्ना और रमानाथन का सामना टोमिस्लाव बरकिच और सैंटिएगो गोंजालेज की जोड़ी से होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)