देश फीचर्ड

Jharkhand: झारखंड में कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, एक आईएएस का तबादला

Jharkhand: Many officers in Jharkhand given additional charge, one IAS transferred
Jharkhand News: राज्य सरकार ने तीन IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जबकि एक IAS अधिकारी का तबादला किया है। साथ ही एक IPS अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उद्योग विभाग के निदेशक के पद पर पदस्थापित भोर सिंह यादव को स्थानांतरित करते हुए भू -अर्जन, भू- अभिलेख एवं परिमाप विभाग का निदेशक बनाया गया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदास्थापित प्रभारी सचिव अरवा राजकमल को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। साथ ही मद्य निषेध विभाग का प्रभारी सचिव और जेयूआईडीसीईओ का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। ये भी पढ़ें..Jharkhand: हेमंत सरकार में श्रम मंत्री रहे सत्यानंद भोक्ता चौथी बार बने कैबिनेट मंत्री

शशि रंजन को मिला अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित शशि रंजन को खान निदेशक और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार खेलकूद विभाग के निदेशक के पद पर पदस्थापित सुशांत गौरव को उद्योग विभाग का निदेशक और झारखंड खेल प्राधिकार विभाग का कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सुदर्शन प्रसाद मंडल को कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार

वहीं, दूसरी ओर अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित (आईपीएस) सुदर्शन प्रसाद मंडल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शनिवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)