फीचर्ड मनोरंजन

‘शूटिंग के लिए हिरोइन को बुलाते हैं, फिर...’ बाॅलीवुड के इस मुद्दे पर खुलकर बोलीं अदा शर्मा

'Heroine is called for shooting, then...' Ada Sharma spoke openly on this issue of Bollywood
adah-sharma मुंबईः 'द केरला स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों सुर्खियों में हैं। इससे पहले अदा ने कई हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया था, लेकिन 'द केरला स्टोरी' ने अदाकारा को अलग पहचान दिलाई। फिल्म ने केवल 18 दिनों में 200 करोड़ रुपये क्लब में प्रवेश किया। एक कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फीमेल एक्टर्स के साथ हो रहे अनुचित व्यवहार पर कमेंट किया है। एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के शो में शिरकत की। इस दौरान अदा ने कहा, ''मैं इस इंडस्ट्री में कई अच्छे लोगों से मिली हूं। अगर आपका डायरेक्टर अच्छा है तो आप किसी भी भाषा की फिल्म में काम कर सकते हैं। इंडस्ट्री में काम करते हुए मैं अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोगों से मिली हूं। महिला कलाकारों को पहले बॉलीवुड में लैंगिक भेदभाव के बारे में बोलना चाहिए।" ये भी पढ़ें..पैसों की तंगी में डर्टी बिजनेस में फंस गई अभिनेत्री, हुआ ऐसा हश्र कि कंकाल हो गया था शरीर एक्ट्रेस ने कहा, 'शूट के लिए पहले हीरोइन को सेट पर बुलाया जाता है, फिर वह काफी देर तक रुकी रहती है। तमाम पूछताछ के बाद हीरो का मैनेजर सेट पर आता है। इसके बाद हीरो आता है लेकिन इन सब में किसी का ध्यान नहीं जाता कि हीरोइन पहले से ही सेट पर मौजूद है। इस भेदभाव को बॉलीवुड में जोरदार तरीके से महसूस किया गया। मुझे ऐसे माहौल में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं है।" इस बीच, अदा शर्मा (Adah Sharma) "द केरल स्टोरी" की शानदार सफलता के बाद जल्द ही अभिनेता श्रेयस तलपड़े के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। यह नई जोड़ी फिल्म ''द गेम ऑफ गिरगिट'' में नजर आएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)