वीडियो

Video: अदा शर्मा ने दादी के साथ किया डांस, कही ये बात

Adah Sharma: My grandmother is an inspiration to me ( Credit : Adah Sharma/instagram)

मुंबईः जब प्रेरणा की बात आती है, तो अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी दादी को अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में गिनाती हैं। अदा ने कहा कि "वह वास्तव में मेरे लिए और उससे मिलने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है। मुझे यकीन है कि वह कई लोगों को प्रेरित करेगी जो उसे सोशल मीडिया पर देखते हैं। वह एक स्टार हैं। "

अदा अपनी दादी के साथ मजेदार चीजें करते हुए और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए खुद के वीडियो शेयर करती रहती हैं। अदा ने सोमवार को रीक्रिएटेड नंबर इको इको पर अपनी दादी के साथ डांस करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था, जिसे वर्तमान में 99.9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अदा अगली बार नानी के साथ तेलुगु में 'कमांडो 4' और 'मीट क्यूट' में दिखाई देंगी। उनके पास दो और हिंदी फिल्में, तीन तेलुगू फिल्में और दो वेब-श्रृंखलाएं हैं।

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)