फीचर्ड मनोरंजन

इतराती चाल के साथ खुद के मूव्स बनाती नजर आयीं अभिनेत्री सनी लियोनी

sunny-2

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपने फैंस के साथ साझा की है। जिसमें वह खुद के मूव्स बनाते और काफी जोशीले अंदाज में चलते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस सनी ने मैटेलिक गोल्ड कलर का लहंगा पहना हुआ है।

वीडियो के साथ ही सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा कि जब आपके पास कोई मूव्स नहीं हो और आप खुद के मूव्स के मालिक हो। सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और उनके फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःसुशील कुमार के 3 साथियों की तलाश में पुलिस, घटना के...

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित वेब सीरीज अनामिका के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके साथ ही वह इन दिनों केरल में अपनी आने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘शेरो’ की शूटिंग कर रही हैं। श्रीजीत विजयन द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।