फीचर्ड मनोरंजन

Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा ने ‘गेलैटो’ के साथ की एक्सरसाइज, वीडियो वायरल

samantha-ruth-prabhu
samantha-ruth-prabhu Samantha Ruth Prabhu: मुंबईः अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने सोमवार को जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सामंथा एक्टिंग से ब्रेक पर हैं, वह अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहती हैं। वह मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून स्थिति से पीड़ित है। मायोसिटिस मांसपेशियों में सूजन का कारण बनता है, जिससे वे कमजोर, दर्दनाक और थके हुए हो जाते हैं। samantha फिटनेस फ्रीक सामंथा बाली छुट्टियों के बाद भारत वापस आ गई हैं और अपने नए वर्कआउट वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों को प्रेरणा दे रही हैं। वर्कआउट वीडियो को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है। वीडियो में सामंथा अपनी पालतू बिल्ली गेलैटो के साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। उसने काली टी-शर्ट, ग्रे शॉर्ट्स पहन रखी है और अपनी बिल्ली को दुलारते हुए वर्कआउट कर रही है। सामंथा निकी मिनाज, रिहाना की ’फ्लाई’ के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक पर काम कर रही हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

ये भी पढ़ें..’OMG 2’ पर लटकी तलवार, सेंसर बोर्ड ने कहा-बदला जाए अक्षय... हाल ही में सामंथा वेकेशन पर बाली में थीं, जहां से उन्होंने अपनी और प्रकृति की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने भोजन, समुद्र तट, संगीत, पारंपरिक मूर्तियों और आइसक्रीम की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “थोड़ा जियो“। सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा के साथ उनकी अगली रोमांटिक तेलुगु फिल्म ’कुशी’ 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही वह एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ ’सिटाडेल’ के रीमेक में भी नजर आएंगीं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)