Actress Rubina Dilaik: मुंबईः टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) फिलहाल किसी भी सीरियल में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह हमेशा अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। इसी बीच एक खबर आई है कि एक्ट्रेस रुबीना की कार का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है। रुबीना के पति और अभिनेता अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने सबके साथ साझा किया है कि कैसे एक मूर्ख की नासमझी के चलते उनकी पत्नी की कार का एक्सीडेंट हो गया।

अभिनव ने एक ट्वीट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हालाँकि, अभिनव का गुस्सा होना स्वाभाविक है। अभिनव ने अपने ट्वीट के जरिए उन सभी लोगों को फटकार लगाई है जो गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं या बात करते हैं। अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के ट्वीट में उन्होंने कहा है कि आज जो उनके साथ हुआ वो कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है। अभिनेता उन बेवकूफों से बचने की सलाह देते हैं जो फोन पर बात करते हैं, सिग्नल तोड़ते हैं। आगे उन्होंने रुबीना के हेल्थ अपडेट की जानकारी देते हुए लिखा कि वह जल्द ही पूरी जानकारी मुहैया कराएंगे। रुबीना अब ठीक हैं।
ये भी पढ़ें..Nysa Devgan: कौन हैं ये हैंडसम मैन जिसे अजय देवगन की...
इस हादसे के बाद अभिनव ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए दो कारों की फोटो भी शेयर की और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की गुजारिश की है। हालांकि इस घटना के बाद रुबीना की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। इस बीच रुबीना के फैन्स उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बैक टू बैक कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। अब उनके फैंस उनके जल्द पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। रुबीना के फैन्स उन्हें लगातार स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)