फीचर्ड मनोरंजन

‘नेशनल सेल्फी डे’ के मौके पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीर

HS - 2021-06-22T153017.964

मुंबईः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 21 जून को ‘नेशनल सेल्फी डे’ के मौके पर अपनी एक खास तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इस सेल्फी में पीसी व्हाइट एंड ब्लू कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ भी उन्होंने सन ग्लास पहना हुआ है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा-जश्न मनाने का एकमात्र उचित तरीका ‘नेशनलसेल्फीडे।’ इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा काफी गॉर्जियस लग रही हैं। उनकी इस तस्वीर को उनके तमाम चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। यह भी पढ़ेंःजल्द निकल सकता है में 5जी नेटवर्क का सॉल्यूशंस, एयरटेल और टाटा समूह ने किया ये ऐलान

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा भी करती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ में नजर आएंगी।