फीचर्ड मनोरंजन

‘कियारा का पति सिद्धार्थ से हुआ झगड़ा..’, एक्ट्रेस ने मैरिड लाइफ को लेकर किया खुलासा

sidharth-kiara
sidharth-kiara मुंबईः कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। 7 फरवरी 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। फिलहाल वे अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे हैं। सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth-Kiara) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। फैन्स को यही केमिस्ट्री ऑफ स्क्रीन भी देखने को मिल रही है। हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद सिद्धार्थ और कियारा के बीच झगड़ा हो गया। ये किस्सा खुद कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक इंटरव्यू में बताया था। कियारा ने कहा, ’सिद्धार्थ को लगा कि शादी की कुछ तस्वीरें जो मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, उन्हें पोस्ट नहीं करना चाहिए था। खासकर हमारी शादी का बनाया गया वीडियो। इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद हमारा झगड़ा हो गया क्योंकि सिद्धार्थ अपनी निजी जिंदगी और सार्वजनिक जिंदगी को अलग रखते हैं। सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth-Kiara) के अफेयर के चर्चे काफी समय से चल रहे थे, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। अब ये दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। उनका विवाह समारोह राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में आयोजित किया गया था। ये भी पढ़ें..’Jawan’ के प्रीव्यू को देख भाईजान ने की किंग खान की...

सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth-Kiara) का वर्कफ्रंट

दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की ’सत्य प्रेम की कथा’ (SatraPrem Ki Katha) ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)जल्द ही फिल्म ’योद्धा’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में नजर आएंगे। जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)