मुबंईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ उदयपुर में अपनी आगामी फिल्म ‘फोनभूत’ की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान कैटरीना फिल्म के सेट पर खूब मस्ती भी कर रही हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बैडमिंटन खेलती दिख रही हैं। इसके साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ढल गया दिन हो गई शाम’ गाना भी बज रहा है।
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना तेज-तेज अपर हैंड शॉर्ट्स मार रही हैं। उनके सामने सिद्धान्त चतुर्वेदी टिक नहीं पा रहे हैं। वहीं ईशान खट्टर इनका गेम देखते हुए डांस करने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा बैडमिंटन एक पेशेवर खेल है। मैंने ईशान को खेलने के लिए कहा लेकिन सिद्धान्त मेरे साथ खेलने आया। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कैटरीना लगातार फिल्म के सेट से तस्वीरें व वीडियोज फैंस के साथ साझा कर उन्हें अपडेट देती रहती हैं। तीनों स्टार्स की आगामी फिल्म ‘फोनभूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक्शन का भी तड़का होगा।
यह भी पढ़ें-ट्रेन और फ्लाइट्स के अलावा IRCTC से बुक कर सकते हैं...
फिल्म में ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से तीनों मुख्य कलाकार पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिलहाल फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इन दिनों उदयपुर में चल रही है। फिल्म के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। फिल्म को रितेश सिदवानी और फरहान अख्तर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।