मुंबईः बाॅलीवुड के कई सितारे अब तक कोरोना के शिकार हो चुके है। हाल ही में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के बाद अब अभिनेत्री कटरीना कैफ भी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। फिलहाल कटरीना घर पर ही क्वारंटीन हैं और चिकित्सकों के दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है।
कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि मैं कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में रहूंगी। मैं चिकित्सकों द्वारा दिये जा रहे सभी निर्देशों का पालन कर रही हूं। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मेरे संपर्क में रहे लोगों जल्द ही अपना टेस्ट करा लें। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं।
यह भी पढ़ेंःकमलनाथ ने लिखा शिवराज सिंह को पत्र, कोरोना को लेकर दिये...
अभिनेत्री कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगीं। इसके साथ ही अभिनेता ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘फोन भूत’ में भी दिखायी देंगी।