मुंबईः अपने बेबाक बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियों में अभिनेत्री काले रंग की पैंट के साथ नारंगी पोलो शर्ट पहने सफेद घोड़े की सवारी करती हुई दिखाई दे रही है।
वीडियो में घुड़सवारी के दौरान कंगना बेहद परफेक्ट राइड करती नजर आ रही है। वीडियो के साथ ही कंगना ने कैप्शन में लिखा ‘आज सुबह की घुड़सवारी।’ कंगना की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और उनके प्रशंसक उनकी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। उनके एक फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा ‘झांसी की रानी’। अभिनेत्री कंगना रनौत के अभिनय की बात करें तो वह फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी। यह भी पढ़ेंःयूरो 2020 : फिनलैंड की डेनमार्क पर 1-0 की ऐतिहासिक जीतView this post on Instagram
फिल्म की रिलीज को कोविड -19 महामारी के कारण टाल दिया गया था। इसके साथ ही वह तेजस और धाकड़ फिल्मों का भी हिस्सा हैं और हाल ही में उन्होंने अपने बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत टिकू वेड्स शेरू नामक एक फिल्म की घोषणा भी की है।