मुंबई : अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पुरानी तस्वीर लगी है। इस कोलाज में पीएम मोदी के उन दिनों की तस्वीर को शामिल किया गया है, जब वह राजनेता नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता हुआ करते थे। वहीं, द्रौपदी मूर्मू एक आम महिला थीं और सीएम योगी भी राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उस तस्वीर को शामिल किया गया है, जब वह ऑटो रिक्शा चलाते थे।
इस कोलाज को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-'चारों फोटो को देखकर आश्चर्य होता है कि भाग्य का खेल भी गजब है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री। इसी को तो कहते हैं लोकतंत्र के अच्छे दिन।' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब कंगना राजनेताओं की तारीफ़ कर रही हैं। इससे पहले भी वह कई बार इन राजनेताओं की तारीफ़ सोशल मीडिया के जरिये कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें..Shilpa Shetty: बांके बिहारी की नगरी पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, ठाकुरजी के...
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है। फिल्म में कंगना देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)