मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह जीरो डिग्री सेल्सियस में अपनी अगली फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग करती नजर आ रही हैं। यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बधाई हो’ का फॉलो-अप है।
अपनी साझा की गई एक तस्वीर में भूमि बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, सुमी आज अपना बिस्तर छोड़कर नहीं उठना चाह रही है। हैशटैगसुमीडायरीज हैशटैगबधाईदो 0 (डिग्री सेल्सियस), 4.37 एएम। फिल्म में भूमि के किरदार का नाम सुमी है।
यह भी पढ़ें-इसी साल दो जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘मेजर’
इसके बाद भूमि ने शुक्रवार को सुबह 5.04 बजे एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें वह गर्मागर्म काॅफी की चुस्कियों का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा है, क्योंकि आपको जो करना है, आखिर वह करना ही है। मुझे तैयार होना है। हैशटैगसुमीडायरीज। हालांकि फिल्म की शूटिंग कहां हो रही है, भूमि ने इसका खुलासा नहीं किया है। हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव भी हैं।