फीचर्ड मनोरंजन

शर्मसार! घृणा! मणिपुर घटना पर अक्षय, रिचा समेत इन एक्टर्स ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Shamed! Hatred! These actors including Akshay, Richa gave strong reaction on Manipur incident
manipur-violence-Akshay-and-richa-statement नई दिल्लीः मणिपुर (Manipur Violence) में कुकी समुदाय की महिलाओं के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मणिपुर (Manipur Violence) में दो निर्वस्त्र महिलाओं की परेड व सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने जहां समाज को शर्मसार किया है, वहीं राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है। मणिपुर (Manipur Violence) एक बार फिर दहल उठा है। पूरे देश में पीड़िताओं को न्याय और गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग उठ रही है। अब बाॅलीवुड भी इस मुहिम में शामिल हो गया है। बाॅलीवुड के कुछ चुनिंदा सितारों ने इस अमानवीय कृत्य पर सबसे पहले अपनी चुप्पी तोड़ी है। अक्षय कुमार, रेणुका शाहने और रिचा चड्ढा ने ट्वीट कर दोषियों की सजा की मांग की है।

अक्षय कुमार- इतनी कड़ी सजा मिले कि कोई दोबारा न सोचे

संवेदनशील मुद्दों पर बेबाकी राय देने वाले अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे’।

रेणुका शाहने- क्या अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं

एक्ट्रेस रेणुका शाहने ने मणिपुर की घटना को सरकार की नाकामी कहा है। उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा की घटनाओं पर भी सवाल उठाए हैं। रेणुका ने ट्वीट किया, ‘क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस विचलित करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिल गए हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है!’ ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत, पहले निर्वस्त्र कर घुमाया, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म

रिचा चड्ढा- शर्मनाक! भयानक! अधर्म!

richa-tweet-on-manipur-violence एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी मणिपुर में हुई घटना पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने इसे शर्मिंदा, डरावना बताया, साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। रिचा ने कहा, ‘शर्मनाक! भयानक! अधर्म!’

उर्मिला मातोंडकर - स्तब्ध और भयभीत हूं

उर्मिला मातोंडकर ने इस घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर वीडियो और इस तथ्य से स्तब्ध, भयभीत हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं। प्रिय भारतीयों, हम यहां कब पहुंचे?” (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)