फीचर्ड मनोरंजन

फिल्म ‘अन्नियान’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में दिखेंगे अभिनेता रणवीर सिंह

HS-2021-04-14T164412.008

मुंबईः साउथ फिल्मों के मशहूर निर्देशक शंकर की साल 2005 में आई फिल्म ‘अन्नियान’ का हिंदी रीमेक जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। हालांकि, इस फिल्म का टायटल क्या होगा यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म के हिंदी रीमेक में अभिनेता रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे। इसकी जानकारी अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।

रणवीर सिंह ने अपनी इस नई फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा-भारतीय सिनेमा के दिग्गज शिल्पकार शंकर के साथ अपने सहयोग के बारे में बताते हुए गर्व हो रहा है। फिल्म का प्रोडक्शन दिग्गज जयंतीलाल गाडा करेंगे। अभिनेता रणवीर सिंह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। गौरतलब है एस शंकर की फिल्म ‘अन्नियान’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्रम ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म का हिंदी डब वर्जन अपरिचित के नाम से रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

यह भी पढ़ेंः सीबीएसई की परीक्षाएं टलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जतायी खुशी

निर्देशक एस शंकर की ये दूसरी हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले शंकर ने अनिल कपूर, अमरीश पुरी और रानी मुखर्जी स्टारर सुपर-डुपर हिट फिल्म नायक बनाई थी। ये फिल्म भी उनकी ही फिल्म मुधालवन का रीमेक थी। वहीं अगर बात करें अभिनेता रणवीर सिंह की तो इन दिनों वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा वह सूर्यवंशी, 83 और जयेशभाई जोरदार में नजर आयेंगे।