
मुंबईः फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों सेना को लेकर दिए गए अपने विवादित ट्वीट की वजह से विवादों में हैं। दरअसल ऋचा ने गलवान घाटी को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद ऋचा विवादों में आ गईं और उनपर देशद्रोह के आरोप लगने लगे। हालांकि ऋचा ने गुरुवार को माफी मांग भी ली। लेकिन उन्हें लेकर अभी तक लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। वहीं इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री भी दो गुटों में बटती नजर आ रही है।
Didn’t expect this from you @akshaykumar ..having said that @RichaChadha is more relevant to our country than you sir. #justasking https://t.co/jAo5Sg6rQF
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 25, 2022
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से लेकर अक्षय कुमार तक ने जहां ऋचा के इस ट्वीट को आपत्तिजनक बताया तो वहीं फिल्म अभिनेता प्रकाश राज खुलकर ऋचा चड्ढा के समर्थन में सामने आये है। प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा का समर्थन करने के साथ ही अक्षय कुमार को आड़े हाथ लिया है। प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा-अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार… ऋचा चड्ढा हमारे देश के लिए आपसे ज्यादा प्रासंगिक है सर। वहीं इससे पहले भी प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा था- हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा। हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था। प्रकाश राज का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..शहनाज गिल से लिपटकर खूब रोई फैन, अपने हाथों से एक्ट्रेस...
उल्लेखनीय है कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, गलवान हाय कह रहा है। ऋचा अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और उनपर सेना के अपमान का आरोप लगाया जाने लगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…