मुंबईः टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता पर्ल वी पुरी पर हाल ही में रेप का आरोप लगा था। इस आरोप में अभिनेता को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। फिलहाल अभिनेता जमानत पर बाहर हैं। वसई अदालत द्वारा उनकी पिछली जमानत याचिका खारिज होने के बाद अभिनेता को आखिरकार 15 जून को जमानत दे दी गई। वहीं अब अभिनेता ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-लोगों को परखने का जीवन का अपना तरीका है। मैंने कुछ महीने पहले अपनी नानी मां को खो दिया था। फिर उनके 17वें दिन मैंने अपने पिता को खो दिया। इसके बाद मेरी मां को कैंसर हो गया और फिर ये आरोप लगा। बीते कुछ हफ्ते मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह थे। मुझे रातों-रात एक अपराधी की तरह महसूस कराया गया। यह सब मेरी मां के कैंसर के इलाज के बीच हुआ। इसने मेरी सुरक्षा की भावना को चकनाचूर कर दिया, जिससे मैं हेल्पलेस महसूस कर रहा था। मैं अभी भी सदमे में हूं। ..लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों तक पहुंचने का समय है, जिन्होंने मुझे अपना प्यार, सपोर्ट और मेरे बारे में चिंता की। मुझ पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद और मैं सत्यमेव जयते में विश्वास रखता हूं। मुझे मेरे देश के कानून और न्यायपालिका पर भरोसा है। यह भी पढ़ेंःमांग पूरी न होने से नाराज नर्सों ने लिया एक दिन का सामूहिक अवकाश, दी ये चेतावनीView this post on Instagram
पर्ल वी पुरी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट पर मनोरंजन जगत की हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं और उन्हें सपोर्ट भी कर रही हैं। पर्ल वी पुरी ने 2013 में दिल की नजर से खूबसूरत टीवी सीरीज के जरिए अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद वह नागिन 3, नागार्जुन एक योद्धा और बेपनाह प्यार, ब्रह्मराक्षस 2 जैसे कई धारावाहिकों में अभिनय करते नजर आये।