फीचर्ड मनोरंजन

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शेयर किया एंथोलॉजी सीरीज ‘रे’ का टीजर

ray

मुंबईः अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एंथोलॉजी सीरीज ‘रे’ का टीजर शेयर किया। सत्यजीत रे की लघु कथाओं पर आधारित यह सीरीज 25 जून से स्ट्रीम होगी। एक्टर मनोज बाजपेयी ने लिखा कि चार मनोरंजक कहानियां, तीन प्रसिद्ध निर्देशक, चार शीर्ष अभिनेता, सभी सत्यजीत रे से प्रेरित हैं। ‘रे’ का नेटफ्लिक्स पर 25 जून को प्रीमियर होगा।

सीरीज के चार एपिसोड होंगे। पहला एपिसोड, जिसे ‘हंगामा है क्यों बरपा’ कहा जाता है, अभिषेक चैबे द्वारा निर्देशित है, जिसे निरेन भट्ट ने लिखा है और इसमें मनोज और गजराज राव हैं। दूसरे एपिसोड का शीर्षक ‘फॉरगेट मी नॉट’ है और इसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है और सिराज अहमद ने लिखा है। इसमें अली फजल, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस हैं।

यह भी पढ़ेंःशुरुआती वर्षों में गेंदबाजी में गति जोड़ने के महत्व को महसूस...

तीसरे एपिसोड का नाम ‘बहरुपिया’ है और इसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है। इसे सिराज अहमद ने लिखा है और इसमें केके मेनन, बिदिता बाग, दिब्येंदु भट्टाचार्य हैं। निर्देशक वासन बाला ने ‘स्पॉटलाइट’ नामक आखिरी एपिसोड का निर्देशन किया है। निरेन भट्ट द्वारा लिखित, इसमें हर्षवर्धन कपूर, राधिका मदान, चंदन रॉय सान्याल, आकांक्षा रंजन कपूर हैं।