मुंबईः पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन लगातार चर्चा में बने हुए है। करण जौहर की फिल्म दोस्ताना से बाहर का होने के बाद उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं इन सब के बीच एक बड़ी फिल्म कार्तिक आर्यन के हाथ लगी है। बुधवार को कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ की घोषणा हो गई है। इसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी करते हुए दी है।
कार्तिक ने लिखा, मेरे दिल के करीब एक कहानी सत्यनारायण की कथा। खास लोगों के साथ एक खास फिल्म। कार्तिक आर्यन की ‘सत्यनारायण की कथा’ का निर्देशन समीर विद्वंस करेंगे। समीर को मराठी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ के लिए 2019 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। कार्तिक की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस करेंगे और यह फिल्म अगले साल यानी 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह भी पढ़ेंःबाबिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की पिता इरफान खान की अनदेखी तस्वीरेंA story close to my heart#SatyanarayanKiKatha ❤️ A special film with special people ??#SajidNadiadwala sir @sameervidwans @shareenmantri @WardaNadiadwala @kishor_arora #KaranShrikantSharma @NGEMovies @namahpictures #SNKK pic.twitter.com/ajOX9pfJU6
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 23, 2021
फिलहाल इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस फिल्म में कार्तिक के साथ लीड एक्ट्रेस कौन होगी इस पर भी अभी सस्पेंस बरकरार है। कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा राम माधवानी की फिल्म धमाका और अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आएंगे।