मुंबईः हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपने पुराने दिनों की याद सता रही है। दरअसल आयुष्मान खुराना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वह ब्राउन कलर की शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा- बात है पंजाब यूनिवर्सिटी के हट नंबर चैदह की। मुस्कान है बेफिक्र हर रोज की रूटीन की। मास कॉम डिपार्टमेंट की पुरानी बिल्डिंग के पीछे। समोसा और चाय। यूनिवर्सिटी का सबसे फेमस लड़का फिर भी थोड़ा शर्मिला। आयुष्मान खुराना की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आयुष्मान की इस तस्वीर पर उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं।. यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, बोले-उनका बलिदान देश की एकता का आधारView this post on Instagram
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशन अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अनेक’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आने वाले हैं।