फीचर्ड मनोरंजन

पत्नी अर्पिता के साथ काफी बोल्ड अंदाज में दिखे अभिनेता आयुष शर्मा

aayush-1

मुंबईः फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता आयुष शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी और फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। इस बार भी आयुष ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में आयुष अपनी पत्नी व अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ बहुत ही बोल्ड अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को ऐसे निहार रहे हैं मानों कुछ कह रहे हैं।

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आयुष ने लिखा - ‘हमेशा मुझे देखते हुए।’ आयुष और अर्पिता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अभिनेता आयुष शर्मा बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। आयुष और अर्पिता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मुंबई में हुई थी और दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने परिवार की सहमति से 18 नवम्बर, 2014 को शादी कर ली।

यह भी पढ़ेंःलाॅकडाउन की संभावनाओं से दिल्ली सरकार ने किया इनकार, स्वास्थ्य मंत्री...

इसके बाद अर्पिता ने 30 मार्च 2016 को बेटे आहिल को जन्म दिया। वहीं 27 दिसम्बर, 2019 को आयुष और अर्पिता दूसरी बार माता-पिता बने और उनके घर बेटी आयत का जन्म हुआ। अभिनेता आयुष शर्मा जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आएंगे।