देहरादूनः मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher ) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में फिल्मांकन एवं फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में देश-दुनिया में शूटिंग के लिए सबसे खूबसूरत और बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं। चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता,नैनीताल, मसूरी, औली, हर्षिल और फूलों की घाटी जैसी खूबसूरत जगहें उत्तराखंड में हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के साथ ही बद्री-केदार धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं।
ये भी पढ़ें..Disha Salian Death Case: सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के खुलेंगे नए राज ! अब SIT करेगी जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माताओं और वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों के लिए कई योजनाएं चला रही है. उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)अपनी अद्वितीय अभिनय कला से सिनेमा जगत को नए आयाम देने वाले, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री @AnupamPKher जी ने सचिवालय में भेंट की। इस अवसर पर उनसे डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के तहत देवभूमि में फ़िल्म शूटिंग की सम्भावनाओं को साकार करने के… pic.twitter.com/LPvYy2AcHP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 12, 2023