मुंबईः फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहीं हैं। इस खास मौके पर नेहा धूपिया के पति व अभिनेता अंगद बेदी ने नेहा धूपिया को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें नेहा धूपिया बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में नेहा के साथ अंगद भी हैं। अंगद बेदी ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा-मेरी ताकत के स्तंभ को हैप्पी बर्थडे।
आपको सिर्फ 27 अगस्त को ही जश्न मनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि जीवन भर हर रोज मनाया जाना चाहिए। वाहेगुरु आपको वह सब कुछ दें, जिसकी आप कामना करती हैं। और भी बहुत कुछ। सिर ऊंचा करके आगे बढ़ते रहिए। मैं इस जीवन में आपकी अद्भुत यात्रा का एक छोटा सा हिस्सा हूं.. मैं आशा करता हूं कि हम आने वाले सालों को एक साथ यादगार बनाएंगे। मैं हमेशा आपका हाथ पकड़े रहूंगा। आप जैसी हैं, वैसी ही प्योर रहें। आई लव यू मेहर की मां।
यह भी पढ़ें-मनीष शुक्ला हत्याकांडः शार्प शूटर को कोलकाता ले आई सीआईडी, पूछताछ...
अंगद बेदी के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं और साथ ही नेहा को जन्मदिन की बधाई भी दे रही हैं। उल्लेखनीय है, अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने लम्बे समय तक एक-दूसरे के साथ लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद 10 मई, 2018 को शादी कर ली थी। शादी के छह महीने बाद 18 नवंबर 2018 को नेहा और अंगद अपनी पहली बेटी मेहर के माता- पिता बन गए थे। वहीं अब एक बार फिर से दोनों अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)