मुंबई: टीवी एक्टर अली हसन ने शो 'मैं हूं साथ तेरे' में अपने लुक के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि, इस किरदार को निभाना उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव है, क्योंकि यह पिता-पुत्र के जटिल बंधन पर आधारित है। बता दें, शो में एक्टर करण वोहरा भी है, और शो में उनके किरदार का नाम आर्यमन है।
बातचीत के दौरान एक्टर ने कही ये बात
'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'ससुराल सिमर का' में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अली ने कहा, "मुझे 'मैं हूं साथ तेरे' के कलाकारों में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है, और मेरा किरदार बृज, आर्यमन और जानवी के जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव लाएगा। इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत नया है क्योंकि यह पिता-पुत्र के जटिल बंधन पर आधारित है।''
लंबे बाल और सफेद दाढ़ी में देखेंगे एक्टर
साथ ही उन्होंने बताया कि, "इस शो में मेरा लुक भी बहुत अलग है, दर्शक मुझे पहली बार लंबे बाल, जुड़े और सफेद दाढ़ी में देखेंगे। मेरे फैंस ने हमेशा मुझे मेरे अलग-अलग किरदारों के लिए प्यार दिया है, और मुझे उम्मीद है कि वे मुझे इसके लिए भी अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।''
ये भी पढ़ें: कभी मां तो कभी बहन बनकर फरीदा जलाल ने लोगों के दिलों में बनाई जगह
बता दें, यह शो सिंगल मां जानवी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने बेटे कियान के साथ रहते हुए अकेले ही माता-पिता की जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करती है। कहानी में अमीर बिजनेसमैन आर्यमन भी शामिल है, जो जानवी को पसंद करता है और उसकी प्रेम कहानी का भाग्य छोटे बच्चे कियान के हाथों में है।