महाराष्ट्र मनोरंजन

मुंबई में अब एक्टर अक्षत उत्कर्ष पाए गए मृत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Actor Akshat Utkarsh found dead in his Andheri residence

 

मुंबई: 26 साल के टीवी एक्टर अक्षत उत्कर्ष मुंबई अंधेरी के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। मुंबई पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मुंबई के अंधेरी इलाके में उनके आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें, अक्षत मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, वह पिछले कुछ वर्षों में फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। वहीं मंगलवार को शव को मुजफ्फरपुर ले जाया गया। अम्बोली पुलिस के अनुसार, अक्षत काम ना होने की वजह से डिप्रेशन का शिकार थे, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड का रास्ता चुना। हालांकि, अक्षत के परिवार ने डिप्रेशन की बातों का विरोध किया और दावा किया कि एक्टर की हत्या हुई है।

यह भी पढ़ें-पत्नी की पिटाई करने वाले IPS अफसर पुरुषोत्तम शर्मा किए गए निलंबित

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अक्षत अपनी एक महिला मित्र के साथ अंधेरी आरटीओ के पास एक सोसाइटी में रहते थे। अक्षत की मित्र के स्टेटमेंट के अनुसार, रविवार शाम तक उनका व्यवहार सामान्य था। उन्होंने सामान्य रूप से बातचीत की और सोने से पहले साथ में खाना खाया।