प्रदेश उत्तर प्रदेश

डीएम के सख्त निर्देश, रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब मिली तो होगी कार्रवाई

DM-Jhansi-min
Jhansi

झांसी: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और माह अगस्त की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व पुलिस हुक्का बार के संचालन को सख्ती से रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाएं। इसके अतिरिक्त जनपद में मादक पदार्थों के परिवहन को भी रोके जाने के लिए बड़े वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने समस्त होटल/रेस्टोरेंट के स्वामी/मैनेजर को ताकीद करते हुए कहा कि होटल परिसर, रेस्टोरेंट परिसर में मदिरा परोसना/पिलाना आबकारी नियमों के विरुद्ध है। बिना अधिकृत बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरा परोसते यदि कोई पकड़ा जाता है तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लगातार जांच किए जाने के भी निर्देश दिए और कहा कि नशीली दवाओं के इस्तेमाल और मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में भी लगातार छापामार कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर पायलट का बड़ा बयान, कहा-‘राजनीति में...

30 दिन में दर्ज हुए 101 मुकदमे, 39 गिरफ्तार -

जिलाधिकारी व उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार, झांसी के निर्देशन में 1 से 30 अगस्त तक प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा छापेमारी में 18247 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 101 अभियोग पंजीकृत किये गये। साथ ही मौके पर 71700 किग्रा लहन नष्ट किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्मित किए जाने की संभावना है या भंडारण है। उन स्थानों पर दल बल के साथ दबिश देते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे अवैध शराब के निर्माण के अड्डों को नष्ट कर दिया जाए ताकि भविष्य में शराब निर्मित ना की जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटल व ढाबों की भी लगातार चेकिंग की जाए ताकि अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सके। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री ना होने पाये के संबंध मे चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण में संवेदनशील होकर कार्य करें। इस मौके पर आबकारी विभाग की टीम में शामिल शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 व आनंद कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, अशोक कुमार आबकारी निरीक्षक सहित स्टॉफ को किए गए कार्य पर बधाई देते हुए आगे भी इसी मनोयोग से काम करने की सलाह दी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…