सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाईखेड़ा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के बीद जमकर मारपीट हुई और उसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया, जिसमें 12 लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। अहमदपुर थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम खाईखेड़ा में गुरुवार देर रात दो पक्षों में विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया, जिससे 12 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- जेल से जबरन वसूली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, जेल वार्डन समेत पांच गिरफ्तार
सभी घायलों को सीहोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। घटना के बाद एसिड अटैक करने वाले लोग फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।