हिमाचल प्रदेश

फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगवाने वाले आरोपी गिरफ्तार, दो युवकों से की थी लाखों की ठगी

Accused-who-got-job-of-forest-guard arrested-in-shimla

Shimla: राजधानी शिमला में वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर एक शातिर जालसाज ने दो युवकों को ठगी का शिकार बना लिया। आरोपित ने युवकों से अलग-अलग समय पर 8 लाख 63 हज़ार रुपये की ठगी कर ली।  

ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार   

जिसके बाद ठगी की शिकार हुए युवकों ने आरोपी के खिलाफ न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। वहीं पुलिस ने आरोपियों को न्यू शिमला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनकी पहचान किन्नौर निवासी दिलीप सिंह नेगी के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि, युवक न्यू शिमला में रहता था। 

छात्रों से लूटे थे 8 लाख से ज्यादा रुपये 

मामले के अनुसार पीड़ित निशांत और रितिक सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहे थे। ये दोनों न्यू शिमला में किराए के कमरे में रहते थे। जब इनकी मुलाकात आरोपी दिलीप सिंह नेगी से हुई तो उन्होंने वन विभाग में जान पहचान होने की बात कहकर निशांत और रितिक को फारेस्ट गार्ड के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। जब पीड़ित उनकी बातों में आ गये तो उनको फारेस्ट गार्ड का फ़र्ज़ी अपॉइंटमेंट लैटर देकर 8 लाख 63 हज़ार रुपये हड़प लिए।   

ये भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में चढ़ा चुनावी पारा, तीनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

नौकरी के अपॉइंटमेंट लैटर फ़र्ज़ी निकलने पर पीड़ित दोनों युवकों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में आरोपित की शिकायत की। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होनें की संभावना है। जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध IPC की धारा 420 व 467 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)